August 27, 2016

बाढ़ पीड़ितों की मदद में आगे आये देश के उधोगपति

देश के कई हिस्से इस समय बाढ़ के प्रभाव में पड़े हुए है । मुझे इस बात की ख़ुशी है की हमारे उधोगपति अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का पूरी तरह निर्वहन कर रहे है ।हमारे राजनितिक पार्टी इस काम में उधगपतियो के मुकबले काफी पीछे है हमें ये उम्मीद है के हमारी चुने गए नेता भी इस काम में पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे ।क्योकि जनता ने उन्हें इसी काम के लिए चुना है ।कई प्रोजेक्ट बाड़ के रोकधाम के लिए बने है पर इसका पालन पूरी तरह से नहीं हो रहा है ।इसकी वजह हर राज्य के अलग मुख्यमंत्रियों के अलग अलग राजनितिक मकसद होता है जो इदेश को इस समस्या से निपटने में अपना स्वार्थ देखते है ।इस समस्या का समाधान नदी जोड़ो परियोजना है.जिसके लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों को एकसाथ काम करना होगा ।लेकिन बहुत से राज्य इस परियोजना में केंद्र का साथ नहीं दे रहे है । वो तो अपने राज्य के लिए विशेष राज्य का दर्ज दिलवाने में ही व्यस्त है ।उन्हें लाखो लोगो के बेघर होने का फिक्र नहीं है ।हजारो एकड़ फसलो के बर्बाद होने की फिक्र नहीं है बस उनके भईस पर आंच न आये

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...