August 27, 2016

रिलायंस जिओ के सिम पाने के लिए युवा लगा रहे जुगाड़ । आधी रात से लग रही सैकड़ो की भीड़

रिलायंस की फ्री Jio 4G सिम पाने के लिए कई शहरों में इसके स्टोर्स के आगे लोगों की लाइन लग रही है। गुरुवार को भुवनेश्वर, अहमदाबाद, लखनऊ, भोपाल और मोहाली में लोग कंपनी के डिजिटल और डिजिटल एक्सप्रेस स्टोर के सामने रात 2 बजे से ही लाइन में खड़े दिखे, ताकि जियो 4 जी के फ्री सिम हासिल कर सकें

रिलायंस का यह ऑफर केवल कुछ ब्रांड के स्मार्टफोन पर ही मिल रहा है। इनमें सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक, माइक्रोमैक्स, आसुस, टीसीएल, अल्काटेल और एलवाईएफ के 4G डिवाइस शामिल हैं।
- सिम लेने के लिए आईडेंटिटी कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ के अलावा दो पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने होंगे।

ऑफर सिम एक्टिवेशन के बाद 90 दिनों तक वैलिड है।
- कंपनी के रेफरल प्रोग्राम के जरिए ये सिम ज्यादा आसानी से हासिल की जा सकती है। इसके तहत रिलायंस यूजर्स अपने करीबियों को फ्री सिम दिलवा सकते हैं।
- इस प्रोग्राम का असर ये है कि कई रिलायंस यूजर्स को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है।

ये स्मार्टफोन्स खरीदने पर भी सिम फ्री
- पहले ये फ्री सिम ऑफर रिलायंस Lyf और सैमसंग के महंगे स्मार्टफोन्स खरीदने पर ही था। अब सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक, माइक्रोमैक्स, आसुस, टीसीएल, अल्काटेल और एलवाईएफ के 4G डिवाइस खरीदने पर ये सिम मिलेगी।

- "फिलहाल, रिलायंस जिओ सबके लिए लॉन्च नहीं हुआ है। Data सेक्टर में इसका बहुत इम्पैक्ट होगा, क्योंकि जिस तरह रिलायंस ने डाटा पैक के रेट कम किए हैं, वैसा किसी और ऑपरेटर ने नहीं किया।"
- "हालांकि, सिर्फ डाटा सेक्टर को हम पूरे मार्केट का हिस्सा नहीं मान सकते। कॉल ड्रॉप की दिक्कत कितनी रहेगी, वॉइस कॉलिंग कैसी रहती है, इन पर कमेंट करना बहुत जल्दबाजी होगी। कॉल ड्रॉप रिलायंस के साथ उस नेटवर्क पर भी डिपेंड करेगा, जिस पर कॉल जाएगी।"
- "लोग 4G की तरफ बढ़ रहे हैं। रिलायंस जिओ का बज मार्केट में बना हुआ है। कॉमन यूजर्स को डाटा वैल्यू का फायदा होगा।"

एडवांस टैरिफ प्लान-

* बेसिक इंटरनेट - 0 रुपए अनलिमिटेड पैक 3 महीने तक यूजर को फ्री
* बेसिक कॉलिंग पैक- 0 रुपए 4500 मिनट, 3 महीने तक यूजर्स को फ्री
* बेसिक SMS पैक - 100 SMS प्रति दिन 3 महीने तक फ्री
* वीडियो कॉलिंग- 4500 मिनट , 3 महीने तक फ्री
* डाटा- 99 रुपए 1GB 4GB 1 महीने
* डाटा- 249 रुपए 3GB 4GB 1 महीने
* डाटा- 399 रुपए 6GB 4GB 1 महीने
* डाटा- 599 रुपए 10GB 4GB 1 महीने
* डाटा- 999 रुपए 25GB 4GB 1 महीने
* डाटा- 2499 रुपए 100GB 4GB 1 महीने

बाढ़ पीड़ितों की मदद में आगे आये देश के उधोगपति

देश के कई हिस्से इस समय बाढ़ के प्रभाव में पड़े हुए है । मुझे इस बात की ख़ुशी है की हमारे उधोगपति अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का पूरी तरह निर्वहन कर रहे है ।हमारे राजनितिक पार्टी इस काम में उधगपतियो के मुकबले काफी पीछे है हमें ये उम्मीद है के हमारी चुने गए नेता भी इस काम में पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे ।क्योकि जनता ने उन्हें इसी काम के लिए चुना है ।कई प्रोजेक्ट बाड़ के रोकधाम के लिए बने है पर इसका पालन पूरी तरह से नहीं हो रहा है ।इसकी वजह हर राज्य के अलग मुख्यमंत्रियों के अलग अलग राजनितिक मकसद होता है जो इदेश को इस समस्या से निपटने में अपना स्वार्थ देखते है ।इस समस्या का समाधान नदी जोड़ो परियोजना है.जिसके लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों को एकसाथ काम करना होगा ।लेकिन बहुत से राज्य इस परियोजना में केंद्र का साथ नहीं दे रहे है । वो तो अपने राज्य के लिए विशेष राज्य का दर्ज दिलवाने में ही व्यस्त है ।उन्हें लाखो लोगो के बेघर होने का फिक्र नहीं है ।हजारो एकड़ फसलो के बर्बाद होने की फिक्र नहीं है बस उनके भईस पर आंच न आये

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...